Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुन्नी गोल्ड कप दंगल में उतरेंगे 600 पहलवान

हमें फॉलो करें मुन्नी गोल्ड कप दंगल में उतरेंगे 600 पहलवान
, रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (19:03 IST)
नई दिल्ली। रिकॉर्ड 600 पहलवान यहां 8 से 10 फरवरी तक होने वाले 13वें अखिल भारतीय गुरु मुन्नी गोल्ड कप दंगल में 12 वजन वर्गों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। 
 
दंगल के सचिव भाई महाबीर ने बताया कि सभी 12 वजन वर्गों में पहले, दूसरे और तीसरे (दो) स्थान पाने वाले पहलवानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गोल्ड कप के विजेता को 31 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा। 
 
महाबीर ने बताया कि यह दिल्ली का एकमात्र ऐसा दंगल है जिसमें मिट्टी और मैट दोनों पर कुश्तियां कराई जाती हैं। 25 से 55 किलोग्राम वर्ग तक के मुकाबले मैट पर होते हैं जबकि 55 से लेकर 85 किलोग्राम से अधिक के मुकाबले मिट्टी पर कराए जाते हैं। गुरु मुन्नी व्यायामशाला में पहलवानों के वजन 8 फरवरी को लिए जाएंगे और उसके बाद मुकाबले शुरू होंगे।
 
दंगल के संयोजक एवं पूर्व पार्षद सुनील कक्कड़ ने बताया कि केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल दंगल में मुख्य अतिथि होंगे। 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद मीनाक्षी लेखी और दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश के लिए उपलब्ध रहूंगा : लिएंडर पेस