सुमित नागल ने नडाल के हटने के बाद मुख्य ड्रॉ में बनाई जगह
, गुरुवार, 7 मार्च 2024 (13:23 IST)
Tennis : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने स्पेन के महान खिलाड़ी रफेल नडाल (Rafael Nadal) के बीएनपी परिबास ओपन से हटने पर लकी लूजर के रूप में टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।
शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए तैयार नहीं होने का हवाला देकर नडाल टूर्नामेंट से हट गए।
छब्बीस साल के नागल क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार गए थे लेकिन उस ड्रॉ में शीर्ष खिलाड़ी होने के कारण उन्हें मुख्य ड्रॉ में जगह मिली। वह अभी एटीपी रैंकिंग में 101वें स्थान पर हैं।
नागल पहले दौर में 2016 विंबलडन के फाइनल में जगह बनाने वाले मिलोस राओनिक से भिड़ेंगे।
इससे पहले 37 साल के नडाल ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। स्पेन का यह खिलाड़ी चोटों से जूझ रहा है और पिछले सत्र में उन्हें कूल्हे का ऑपरेशन कराने को बाध्य होना पड़ा था।
टूर्नामेंट द्वारा जारी बयान में नडाल ने कहा, यह आसान फैसला नहीं है, यह मुश्किल है लेकिन मैं स्वयं से और अपने हजारों प्रशंसकों से झूठ नहीं बोल सकता।
उन्होंने कहा, मैं कड़ी मेहनत और अभ्यास कर रहा हूं। आप सभी जानते हैं कि इस सप्ताहांत मैंने खुद को परखा लेकिन मैं खुद को इतने महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उच्चतम स्तर पर खेलने के लिए तैयार नहीं पाता।
चेन्नई चैलेंजर टूर्नामेंट में खिताब जीतकर नागल पिछले महीने एटीपी रैकिंग में शीर्ष 100 में पहुंचे लेकिन इसके बाद हुए टूर्नामेंटों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण इससे बाहर भी हो गए।(भाषा)
अगला लेख