नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार से शुरू हुए 21वें गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दीं। मोदी ने अपने संदेश में कहा, गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे एथलीटों को मेरी शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे खिलाड़ियों ने इन खेलों के लिए कड़ी मेहनत की है और उनके पास अपनी प्रतिभा साबित करने का यह शानदार मौका है। हर भारतीय इन खेलों के दौरान अपने दल का उत्साह बढ़ाएगा।
पीएमओ ने कहा, चैंपियन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने भव्य उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व किया। हम इन खेलों के लिए अपने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हैं।
भारतीय ओलंपिक संघ ने भी भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं दीं। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट किया, राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल को गुडलक। उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी ढेरों पदक लेकर लौटेंगे। (वार्ता)