नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय के पहलवान सुशील कुमार की नरसिंह यादव के साथ ट्रायल कराने की याचिका खारिज किए जाने के बाद भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को कहा कि इस फैसले के बाद नरसिंह बिना किसी तनाव के अपनी तैयारियों को अंजाम दे सकेंगे।
बृजभूषण ने स्वीकार किया कि केवल नरसिंह ही नहीं, पूरा भारतीय दल पिछले दिनों काफी तनाव में था। अब सभी भारतीय पहलवान अपनी ट्रेनिंग पर गंभीरता से ध्यान देंगे। उन्हें विश्वास है कि भारतीय पहलवान रियो ओलंपिक में देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
महासंघ के अध्यक्ष ने सुशील के लिए कहा कि सुशील का भारतीय कुश्ती में बड़ा योगदान रहा है। उनका सम्मान भारतीय कुश्ती में हमेशा बना रहेगा।(वार्ता)