Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट : नताशा, निधि, अश्मिता और जैनिफर मुख्य ड्रॉ में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Natasha Pallah
, रविवार, 11 नवंबर 2018 (19:17 IST)
मुजफ्फरनगर। भारत की नताशा पल्हा, निधि चिलिमुला, अश्मिता ईश्वरामूर्ति और जैनिफर लुईखाम ने रविवार को अपने-अपने दूसरे राउंड के क्वालीफाइंग मुकाबले जीतकर 25 हजार डॉलर के भावना स्वरूप मेमोरियल इंटरनेशनल आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में स्थान बना लिया।
 
यहां सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर दूसरे दिन के क्वालीफाइंग मुकाबले में हुए। नताशा पल्हा ने हमवतन आरती मुनियन को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-2, 6-0 से हराया जबकि निधि चिलिमुला ने प्रत्युषा रिचापुड़ी को 3 सेटों के कड़े संघर्ष में 6-4, 3-6, 7-5 से हराया।
 
जैनिफर ने हमवतन विली रश्मिका को 6-2, 6-3 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। अश्मिता ईश्वरामूर्ति सोहा सादिक को कड़े मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-3 से हराया। अन्य मैचों में उज्बेकिस्तान की अल्बीना खाबीबुलीना ने भारतीय खिलाड़ी लीरा राजू को 6-4, 6-3 से, अमेरिका की अलेक्सांद्रा रिले ने भारत की साई दीपेया एदुला को 6-1, 6-2 से, रूस की अन्ना मखोरीकना ने भारत की रिशिका सुनकारा को 6-0, 6-4 से और चीन की डेन नी वांग ने भारत की दीक्षा मंजू प्रसाद को 6-0, 6-2 से हरा दिया।
 
आयोजन समिति के सचिव रवीन्द्र चौधरी ने बताया कि 12 नवंबर से मुख्य ड्रॉ खेला जाएगा जिसमें 18 खिलाड़ियों की सूची आईटीएफ लंदन ने भेजी है तथा 10 खिलाड़ी क्वालीफाइंग ड्रॉ से चयनित किए गए है। 4 खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड के जरिए सीधे प्रवेश दिया गया है। 32 खिलाड़ियों का मुख्य ड्रॉ बनाया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs WI : भारत-विंडीज तीसरा टी-20 मैच, ताजा हाल