Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुक्रम, तेजल, यशस्विनी, अनिकेत सेन, सार्थ, अनन्या को खिताबी सफलता

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनुक्रम, तेजल, यशस्विनी, अनिकेत सेन, सार्थ, अनन्या को खिताबी सफलता
, रविवार, 2 दिसंबर 2018 (20:36 IST)
इंदौर। इलेवन स्पोर्ट्‍स एवं मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित इलेवन स्पोर्ट्‍स राष्ट्रीय अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में सीनियर बालक एकल वर्ग का खिताब अनुक्रम जैन (राजस्थान), बालिका वर्ग में तेजल काम्बले (महाराष्ट्र), जूनियर बालक वर्ग में अनिकेत सेन चौधरी (पं.बंगाल), जूनियर बालिका वर्ग में यशस्विनी घोरपड़े (कर्नाटक), सब जूनियर बालक वर्ग में सार्थ मिश्रा (उ.प्र) व बालिका वर्ग का खिताब अनन्या चांदे (महाराष्ट्र) ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की।

 
अभय प्रशाल में खेली गई स्पर्धा के सीनियर बालक वर्ग के अंतिम मुकाबलें में अनुक्रम जैन (राजस्थान) ने धैर्य परमार (गुजरात) को 11-9, 11-8, 10-12, 11-9 से हराकर खिताब जीता। सेमीफाइनल में अनुक्रम ने आरुश दत्त (हरियाणा) को 3-0 से व धैर्य ने वेंदात कुलकर्णी (गोआ) को 3-0 से पराजित किया।
 
सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में तेजल काम्बले (महाराष्ट्र) ने अनन्या ठाकुर (चंडीगढ़) को 12-10, 6-11, 11-3, 11-6 से पराजित कर खिताब अर्जित किया। सेमीफाइनल में तेजल ने निकीता सरकार (उ. बंगाल) को 3-0 सेव अनन्या ने नंदनी नागौरी (राजस्थन) को 3-2 से हराया।
webdunia
जूनियर बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में अनिकेत सेन चौधरी (पं.बंगाल) ने सौम्यदीप सरकार (उ.बंगाल) को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 9-11, 12-10, 9-11, 12-10, 11-7 से परास्त कर खिताब जीता। जूनियर बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबलें में यशस्विनी घोरपड़े (कर्नाटक) ने भाविता (तेलंगाना) को 11-6, 11-8, 7-11, व 11-8 से शिकस्त देकर खिताब जीता।
 
सब जूनियर बालक वर्ग का खिताब सार्थ मिश्रा (उ.प्र) ने अंकुर भट्‍टाचार्य को 9-11, 11-6, 11-4, 7-11, 11-3 से पराजित कर खिताब जीता। सब जूनियर बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबले में अनन्या चांदे (महाराष्ट्र ) ने श्वेता दलाई (उड़ीसा) को 11-7, 4-11, 11-8, 14-12 से हराकर खिताब जीत लिया।
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति नरेन्द्र धाकड़ के मुख्य आतिथ्य में व मप्र टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष पद्मश्री अभय छजलानी की अध्यक्षता में तथा अर्जुन अवॉर्डी कमलेश मेहता, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकु आचार्य, चंद्रशेखर रायकवार, कल्पेश ठक्कर, नरेन्द्र कौशिक, जयेश आचार्य, पराग चितले, प्रमोद गंगराड़े, शरद गोयल, नरेन्द्र शर्मा, गौरव पटेल की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
 
अतिथियों का स्वागत आर.सी. मोर्य, अमित कोटिया गुरूदिप सिंह, धरम बंजारा ने किया। कार्यक्रम का संचालन निलेश वेद ने किया तथा आभार शिरीष भागवत ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन की सलाह, भारत को ‘खेल खेलने वाला’ देश बनना चाहिए