Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक दशक बाद मास्टर्स की राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा इंदौर में 12 फरवरी से

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक दशक बाद मास्टर्स की राष्ट्रीय टेबल टेनिस स्पर्धा इंदौर में 12 फरवरी से
, रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (22:21 IST)
इदौर। टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा इंडियन वेटरंस टेबल टेनिस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा 26वीं राट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस स्पर्धा 12 फरवरी से स्थानीय अभय प्रशाल में आयोजित की जाएगी। स्पर्धा में विभिन्न राज्यों के 40 आयु वर्ग से 80 आयु वर्ग के करीब 1,000 पुरुष तथा महिला खिलाड़ी भाग लेंगे।
 
उक्त जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी तथा महासचिव जयेश आचार्य ने बताया कि इसके पहले यह राष्ट्रीय स्पर्धा 2009 में इंदौर में आयोजित की गई थी। स्पर्धा में पुरुष वर्ग में 40, 50, 60, 65, 70 तथा 75 आयु वर्ग के खिलाड़ियों तथा महिला वर्ग में 40, 50, 60 तथा 65 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के टीम, व्यक्तिगत, युगल तथा मिश्रित युगल मुकाबले खेले जाएंगे।
 
80 आयु वर्ग में पुरुष वर्ग में सिर्फ व्यक्तिगत एवं युगल मुकाबले आयोजित होंगे। हर वर्ग में एक राज्य की 2 टीमों को प्रवेश दिया गया है। स्पर्धा में महाराष्ट्र का 210 खिलाड़ियों का दल सबसे बड़ा होगा जबकि मेजबान मध्यप्रदेश के 102 खिलाड़ी स्पर्धा में भाग लेंगे। टीम तथा व्यक्तिगत मुकाबलों के साथ ही कुछ आयु वर्गों के पुरुष युगल, महिला युगल तथा मिश्रित युगल में भी वेटरंस खिलाड़ी जोर आजमाइश करेंगे। कुल मिलाकर स्पर्धा में 37 वर्गों के मुकाबले खेले जाएंगे।
 
फेडरेशन द्वारा मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य को स्पर्धा निदेशक मनोनीत किया गया है। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक केरल के एन. गणेशन के साथ ही 70 तकनीकी अधिकारी स्पर्धा के मुकाबलों का संचालन करेंगे। सोनी तथा आचार्य ने आगे बताया कि स्पर्धा अभय प्रशाल में सिंथेटिक फ्लोर पर 20 स्टेग अमेरिका टेबल टेनिस टेबलों पर खेली जाएगी। स्पर्धा में स्टेग प्रीमियम बॉल्स का उपयोग किया जाएगा।
 
स्पर्धा के सुचारू रूप से संचालन के लिए गठित आयोजन समिति में संगठन के आजीवन अध्यक्ष अभय छजलानी के साथ ही ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, रिंकू आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, शरद गोयल, गौरव पटेल, नीलेश वेद, अमित कोटिया, राजेन्द्र तिवारी, विपिन पंडित, किशोर मोटवानी तथा गिरीश भागवत शरीक किए गए हैं।
 
स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ 12 फरवरी को अपराह्न 4 बजे किया जाएगा तथा पुरस्कार वितरण 17 फरवरी को दोपहर 3 बजे होगा। स्पर्धा के दौरान भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के महासचिव एमपी सिंह तथा एशियन टेबल टेनिस महासंघ के कोषाध्यक्ष धनराज चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया ने कर दी बड़ी गलती, एक ही नंबर की जर्सी में नजर आए 2 बल्लेबाज