चूरमा वाले पर मामले पर नीरज ने कहा,' घर जैसा नहीं था, लेकिन अच्छा था। मैं कभी उनसे मिलूंगा तो उन्हें चूरमा अपने घर का खिलाऊंगा। मैं यह बोलना चाहता हूं कि लोगों को चूरमा बनाना हरियाणा से सीखना चाहिए।' उल्लेखनीय है कि टाइम्स नेटवर्क के ऐतिहासिक टाइम्स नाउ समिट का आज नई दिल्ली में दूसरा दिन है। दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने और उसकी गौरवशाली उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है।(वार्ता)Olympic Gold Medalist @Neeraj_chopra1 shares his 'Choorma' moment with Hon Prime Minister Shri @narendramodi Ji.
— Vikas Agarwal (@iVikasAgrawal) November 11, 2021
Haryana's Choorma is very special and this will soon be popular in India & World.
Thanks Neeraj Bhai.#Vocal4Local pic.twitter.com/hLN0F9hf4o