Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्राज़ील लौटेंगे नेमार, अपने बचपन के क्लब सैंटोस से खेलेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्राज़ील लौटेंगे नेमार, अपने बचपन के क्लब सैंटोस से खेलेंगे

WD Sports Desk

, रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (10:49 IST)
Neymar Santos Brazil :  ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने पुष्टि की है कि वह अपने बचपन के क्लब सैंटोस के साथ एक अल्पकालिक अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे, क्योंकि उनका लक्ष्य 2026 विश्व कप से पहले अपने करियर को फिर से नई दिशा देना है।
 
इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने गुरुवार को खुलासा किया कि वह साओ पाउलो स्थित क्लब में वापसी कर रहे हैं लेकिन स्थानीय मीडिया के अनुसार उनका यह अनुबंध केवट 30 जून तक होगा।
 
नेमार ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘‘केवल सैंटोस ही मुझे वह प्यार दे सकता है जो मुझे अगले कुछ वर्षों में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने के लिए चाहिए। आप सभी, चाहे आप किसी का भी समर्थन करते हों, अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। ’’
 
सैंटोस ने भी नेमार के वीडियो पर प्रतिक्रिया देने के लिए अपने सोशल मीडिया चैनलों का उपयोग किया।
 
क्लब ने कहा,‘‘आपका घर आपका इंतजार कर रहा है। आपके प्रशंसक आपका इंतजार कर रहे हैं।’’

नेमार लगभग 12 साल पहले सैंटोस छोड़कर बार्सिलोना (Barcelona) से जुड़ गए थे। उनकी स्वदेश वापसी सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल (Al Hilal) के साथ अनुबंध समाप्त होने के बाद हो रही है।
 
उन्होंने सैंटोस की तरफ से 225 मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 138 गोल किए।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs SA Final : भारत की नजर लगातार दूसरे महिला टी20 विश्व कप खिताब पर