लंदन। विम्बलडन के तीसरे दौर में हारे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और चैंपियन बने ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच ताजा एटीपी रैंकिंग में अंकों का फासला घट गया है, जबकि महिलाओं में उपविजेता जर्मनी की एंजेलिक केर्बर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
जोकोविच का नंबर एक स्थान बना हुआ है लेकिन अपना खिताब गंवाने से उन्हें 1910 अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है और अब उनके 15040 अंक हो गए हैं। विम्बलडन में दूसरी बार खिताब जीतने वाले मरे को 1280 अंकों का फायदा हुआ और अब उनके 10185 अंक हैं।
सेमीफाइनल में हारने वाले रोजर फेडरर अपने तीसरे और टूर्नामेंट में नहीं खेले स्पेन के राफेल नडाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं। पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुंचे कनाडा के मिलोस राओनिक का सातवां स्थान बरकरार है लेकिन उन्हें 1110 अंकों का फायदा हुआ और अब उनके 4285 अंक हो गए हैं।
महिलाओं में अपना खिताब बरकरार रखने वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स का शीर्ष स्थान बना हुआ है जबकि उपविजेता रहीं केर्बर दो स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर आ गई हैं। स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा एक स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गए थे।
महिलाओं में छठी बार युगल खिताब जीतने वालीं विलियम्स बहनें सेरेना और वीनस 217 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 34वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वीनस एकल रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ अब आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं। वीनस सेमीफाइनल में केर्बर से हारीं थीं। (वार्ता)