Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डेविस कप में अगुवाई करेंगे जोकोविच और किर्गियोस

हमें फॉलो करें डेविस कप में अगुवाई करेंगे जोकोविच और किर्गियोस
पेरिस। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के शुरू के दौर में बाहर होने वाले नोवाक जोकोविच और निक किर्गियोस डेविस कप में अच्छा प्रदर्शन कर अपने इस दर्द को भुलाने का प्रयास करेंगे जिसमें ये दोनों पुरुष खिलाड़ी ही शीर्ष 15 रैंकिंग में शामिल हैं।
 
दुनिया के नंबर 1 एंडी मरे ने ब्रिटेन की ओटावा जाने वाली टीम से बाहर रहने का फैसला किया है जिसमें कनाडा भी विश्व ग्रुप के शुरुआती मैच में अपने चौथी रैंकिंग के मिलोस राओनिच के बिना ही उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन रोजर फेडरर और दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्टान वावरिंका भी स्विट्जरलैंड के अमेरिका में होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे।
 
मेलबर्न में उप विजेता रहने वाले राफेल नडाल भी क्रोएशिया में होने वाले स्पेन के मैच में नहीं खेलेंगे जबकि क्रोएशियाई टीम में मारिन सिलिच नहीं होंगे। टोकियो में जापान और फ्रांस की भिड़ंत होगी जिसमें केई निशिकोरी, गेल मोंफिल्स और जो विल्फ्रेड सोंगा भी भाग नहीं लेंगे।
 
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली चेक गणराज्य की टीम में टॉमस बर्डिच शामिल नहीं होंगे जबकि डेविड गोफिन बेल्जियम की ओर से जर्मनी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं होंगे। गत चैंपियन अर्जेंटीना के इटली के खिलाफ होने वाले घरेलू मुकाबले में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो नहीं खेलेंगे।
 
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दूसरे दौर में डेनिस इस्तोमिन से हारने वाले जोकोविच 2010 चैंपियन सर्बिया की निस में रूस के खिलाफ होने वाले मैच में अगुवाई करेंगे। रूस की कमान दुनिया के 52वें नंबर के केरन खाचनोव संभालेंगे। नडाल की अनुपस्थिति में 16वीं रैंकिंग के रोबर्टे बॉतिस्ता एगुट और पाब्लो कारेनो बुस्ता स्पेन की अगुवाई करेंगे। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगी आईपीएल नीलामी