Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नोवाक जोकोविच के नाम 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब, जानिए कब किसको हराया फाइनल में

हमें फॉलो करें नोवाक जोकोविच के  नाम 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब, जानिए कब किसको हराया फाइनल में
, सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (13:19 IST)
Novak Jokovic नोवाक जोकोविच ने रविवार को यहां फाइनल में डेनियल मेदवेदेव को सीधे सेटों में हराकर अपना चौथा अमेरिकी ओपन और रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीता।दूसरे और तीसरे वरीय के बीच हुए मुकाबले में जोकोविच ने मेदवेदेव को 6-3, 7-6(5), 6-3 से हराया। इस जीत के साथ 36 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी सबसे उम्रदराज अमेरिकी ओपन पुरुष एकल चैंपियन बन गए हैं। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और फ्रेंच ओपन जीतने के बाद जोकोविच एक सीज़न में चार बार तीन ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले पहले खिलाडी बन गए हैं।

जोकोविच ने कहा, “ मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां आपके साथ खड़ा होकर 24वें ग्रैंड स्लैम के बारे में बात करूंगा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह हकीकत होगी लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे लगा कि मेरे पास एक मौका है, मेरे पास इतिहास के लिए एक मौका है, और अगर यह मिलता है तो इसे क्यों न इसे लपक लिया जाए।”
इस जीत के साथ ही जोकोविच ने रूसी प्रतिद्वंदी मेदवेदेव से 2021 का बदला ले लिया जब मेदवेदेव ने उन्हे सीधे सेटों में हरा कर उनकी जीत की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिये थे। वर्ष 1969 में रॉड लेवर के बाद एक ही वर्ष में सभी चार ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच पहले व्यक्ति बन गए है।

जोकोविच के ग्रैंडस्लैम खिताबों का ब्यौरा इस प्रकार है।

1. 2008 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में फ्रांस के जो विलफ्राइड टीसोंगा को हराया । सेमीफाइनल में रोजर फेडरर को मात दी।

2 . 2011 आस्ट्रेलियाई ओपन : एंडी मर्रे को फाइनल में हराया।

3 . 2011 विम्बलडन : रफेल नडाल को फाइनल में हराया। किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में नडाल को हराने वाले फेडरर के बाद दूसरे खिलाड़ी। नंबर वन रैंकिंग भी मिली।

4 . 2011 अमेरिकी ओपन : दो सेट से पिछड़ने के बाद फाइनल में नडाल को हराया। सेमीफाइनल में फेडरर को मात दी।

5 . 2012 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में नडाल को हराया। मुकाबला पांच घंटे 53 मिनट तक चला।

6 . 2013 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में एंडी मर्रे को हराया। लगातार तीन आस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीतने वाले ओपन युग में पहले खिलाड़ी बने।

7 . 2014 विम्बलडन : फाइनल में फेडरर को हराया।

8 . 2015 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में मर्रे को हराया। इससे पहले 2014 में क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए थे।

9 . 2015 विम्बलडन : फाइनल में फेडरर को हराया।

10 . 2015 अमेरिेकी ओपन : फाइनल में फेडरर को हराया।

11 . 2016 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में मर्रे को हराया।

12 . 2016 फ्रेंच ओपन : फाइनल में मर्रे को हराया। कैरियर ग्रैंडस्लैम पूरा। लगातार चार ग्रैंडस्लैम जीतने वाले रॉड लावेर (1969) के बाद पहले खिलाड़ी बने।
webdunia

13 . 2018 विम्बलडन : फाइनल में केविन एंडरसन को हराया। दाहिनी कोहनी के आपरेशन के बाद पहला ग्रैंडस्लैम जीता।

14 . 2018 अमेरिकी ओपन : फाइनल में जुआन देल पोत्रो को हराया।

15 . 2019 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में नडाल को हराया।

16 . 2019 विम्बलडन : फाइनल में फेडरर को हराया।

17 . 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में डोमिनिक थीम को हराया।

18 . 2021 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराया।

19 . 2021 फ्रेंच ओपन : फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को हराया। सेमीफाइनल में नडाल को मात दी और उन्हें रोलां गैरो पर दो बार हराने वाले इकलौते खिलाड़ी बने।

20 . 2021 विम्बलडन : फाइनल में मात्तेओ बेरेतिनी को हराया। 20वां ग्रैंडस्लैम जीतकर नडाल और फेडरर की बराबरी की।

21 . 2022 विम्बलडन : फाइनल में निक किर्गियोस को हराया।

22 . 2023 आस्ट्रेलियाई ओपन : फाइनल में सिटसिपास को हराया।

23 . 2023 फ्रेंच ओपन : फाइनल में कैस्पर रूड को हराया। नडाल के 22 ग्रैंडस्लैम से आगे निकले।

24 . 2023 अमेरिकी ओपन : फाइनल में दानिल मेदवेदेव को हराया। अमेरिकी ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरूष बने।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PCB ने जय शाह को UAE में एशिया कप कराने का दिया था विकल्प, इस कारण ठुकराया सुझाव