Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जोकोविच ने नंबर 1 रैंकिंग पर नडाल से बढ़ाया फासला

हमें फॉलो करें जोकोविच ने नंबर 1 रैंकिंग पर नडाल से बढ़ाया फासला
, सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (20:53 IST)
नई दिल्ली। सर्बिया के नोवाक जोकोविच सोमवार को जारी एटीपी विश्व टेनिस रैंकिंग में अपने नंबर एक स्थान पर और मजबूत हो गए और उनका मोंटे कार्लो मास्टर्स में रिकॉर्ड 12वें खिताब से चूके स्पेन के राफेल नडाल से रेटिंग अंकों का फासला बढ़कर 3000 पहुंच गया है। 
 
आखिरी तीनों ग्रैंड स्लेम जीतने वाले जोकोविच मोंटे कार्लो क्वार्टर फाइनल में दानिल मेदवेदेव के हाथों उलटफेर का शिकार बनकर बाहर हो गए थे, लेकिन इससे उनकी रैंकिंग पर असर नहीं पड़ा है और वह अब नडाल से सीधे 3000 रेटिंग अंक आगे हो गए हैं। नंबर एक जोकोविच के अब 11160 रेटिंग अंक हैं। 
 
विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल अपने रिकॉर्ड 12वें खिताब से चूक गए जिसका खामियाजा उन्हें रेटिंग अंकों में कमी से भुगतना पड़ा है। सेमीफाइनल में फाबियो फोगनिनी से हारकर बाहर हुए नडाल के 8,085 रेटिंग अंक हैं और वह अपने दूसरे पायदान पर बरकरार हैं। 
 
नडाल को हराकर बाद में मोंटे कार्लो में चैंपियन बने 31 साल के फोगनिनी अपने पहले मास्टर्स खिताब को जीतने के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को हराकर खिताब जीता है। फोगनिनी को सीधे छह स्थान का फायदा हुआ है जबकि उपविजेता लाजोविच 24 स्थान की छलांग के साथ 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 
 
जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्चेरेव (5,770) तीसरे, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर (5,590) चौथे और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम (4,675) पांचवें नंबर पर हैं। केविन एंडरसन एक स्थान उठकर छठे जबकि केई निशिकोरी एक स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। स्टेफानोस सितसिपास आठवें, जुआन मार्टिन डेल पोत्रो नौंवें और जॉन इस्नर 10वीं रैंकिंग पर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स मैच का ताजा हाल