Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमरनाथ यात्रा करने पहुंची ओलंपिक विजेता साइना नेहवाल, तस्वीरें हुई वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमरनाथ यात्रा करने पहुंची ओलंपिक विजेता साइना नेहवाल, तस्वीरें हुई वायरल
, गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (15:36 IST)
भारतीय ओलंपिक पदक विजेता और देश की बैडमिंटन स्टार Saina Nehwal साइना नेहवाल कश्मीर की अमरनाथ गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा पर हैं और वहां पूजा-अर्चना करने वाली हैं।साइना मंगलवार को सोनमर्ग पहुंची और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में अपनी तस्वीरें साझा कीं।

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें उनकी मां अमरनाथ मार्ग पर भारतीय सेना के जवानों के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आ रही हैं।
अब तक 24 अंतरराष्ट्रीय खिताब प्राप्त कर चुकी साइना कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 13,000 फुट (3,882 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन करने जा रही हैं।

अधिकारियों को उनके आने के बारे में हालांकि, कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक अधिकारी ने ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि हमने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें देखी हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि बैडमिंटन स्टार ने अमरनाथ गुफा में दर्शन किया या नहीं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs WI : क्या Shubman Gill के नंबर 3 पर बेटिंग करने से Pujara का खत्म हुआ करियर?