नई दिल्ली। कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडबल्यूडबल्यू) ने अहम फैसले करते हुए भारत के रविन्दर खत्री तथा बबिता कुमारी को इस वर्ष होने वाले रियो ओलिंपिक के लिए ओलिंपिक कोटा दे दिया है और इसके साथ ही रियो में देश की तरफ से पहली बार रिकॉर्ड आठ पहलवान हिस्सा लेंगे।
भारतीय कुश्ती महासंघ से मिली जानकारी के अनुसार यूडबल्यूडबल्यू ने बुधवार को एक अहम फैसला लेते हुए 85 किलोग्राम वर्ग में किर्गिस्तान के ज़हनरबेक केन्ज़हीव को डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाते हुए यह कोटा भारतीय पहलवान रविन्दर खत्री को दे दिया है।
इसके अलावा मंगोलिया की महिला पहलवान सुमिया एरदेनेचीमेग (53 किलोग्राम वर्ग) में डोप पॉजिटिव होने पर यह कोटा भारत की महिला पहलवान बबिता कुमारी को दिया है। इन दोनों के रियो ओलिंपिक में क्वालीफाई होने के साथ ही भारतीय कुश्ती संघ के इतिहास में पहली बार आठ पहलवान भाग लेंगे।
इससे पहले केवल वर्ष 2004 के एथेंस ओलिंपिक में सात पहलवानों ने भाग लिया था, लेकिन इस बार आठ पहलवान तीनो वर्गों में पहली बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
रियो ओलिंपिक के लिए इससे पहले तक संदीप तोमर (57), योगेश्वर दत्त (65) और नरसिंह यादव (74) ने, फ्री स्टाइल वर्ग में हरदीप (98) ने, ग्रीको रोमन वर्ग में दिनेश फोगाट (48) और साक्षी मलिक (58) ने देश को ओलिंपिक कोटा दिलाया था। (वार्ता)