Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हर टीम के खिलाफ अलग-अलग रणनीति : श्रीजेश

हमें फॉलो करें हर टीम के खिलाफ अलग-अलग रणनीति : श्रीजेश
, रविवार, 24 जुलाई 2016 (19:57 IST)
बेंगलुरु। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश ने कहा है कि रियो ओलंपिक में भारतीय टीम हर टीम के खिलाफ अलग-अलग रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी आैर किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेगी। 
भारतीय पुरुष हॉकी टीम 10 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय शिविर के बाद रविवार तड़के स्पेन के मैड्रिड रवाना हो गई जहां वह स्पेन के खिलाफ दो दोस्ताना मैच खेलगी। इसके बाद टीम 27 जुलाई को रियो के लिए रवाना होगी। 
       
कप्तान श्रीजेश ने मैड्रिड रवाना होने से पूर्व यहां कहा, रियो में सभी मैच अहम होंगे। हमारी टीम जीत के लिए खेलेगी, चाहे आयरलैंड हो, कनाडा या हॉलैंड। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। हमने हर टीम के लिये अलग-अलग रणनीति बनाई है। लेकिन हम इसका खुलासा नहीं कर सकते। मैदान पर हम खेल के अपने मूल सिद्वांतों के साथ खेलेंगे। 
      
इससे पहले हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नार्मन और हॉकी कर्नाटक के अध्यक्ष एसवीएस गुप्ता ने टीम की रवानगी से पहले हॉकी टीम के लिये यहां हॉकी इंडिया द्वारा आयोजित लंच में खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमपीसीए का वार्षिक पुरस्कार समारोह 1 अगस्त को