लंदन। दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी और गत चैंपियन ब्रिटेन के स्टार एंडी मरे ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को शिकस्त देकर क्वींस क्लब ऐगोन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली, जहां खिताब के लिए उनकी भिड़ंत कनाडा के मिलोस राओनिक से होगी।
मरे ने 2 घंटे तक चले कड़े मुकाबले में सिलिच को 6-3, 4-6, 6-3 से हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार क्वींस खिताब पर कब्जा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए। इससे पहले वर्ष 2012 के फाइनल में मरे ने सिलिच को शिकस्त दी थी।
मरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला सेट 6-3 से जीत लिया, लेकिन 27 वर्षीय सिलिच ने फिर वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीता। इसके बाद तीसरे सेट में मरे ने तमाम अनुभव झोंकते हुए 6-3 से सेट और मुकाबला अपने नाम किया और फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दूसरे सेमीफाइनल में तीसरी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक ने ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक को 6-4, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में स्थान बनाया।
मरे ने जीत के बाद कहा कि पिछले कुछ वर्षों में यहां काफी बड़े खिलाड़ी खेले हैं और यदि मैं उनसे बेहतर कर सकता हूं तो 5वीं बार इस खिताब को अपने नाम करूंगा, जो एक अच्छी बात होगी। मारिन सिलिच ने ग्रास कोर्ट पर अच्छा खेल दिखाया और मैं जानता था कि मुझे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मैच में कुछ अच्छी बातें भी हुईं। (वार्ता)