टाइटंस की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 29 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ पुणेरी को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वह 29 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम है।
तेलुगू टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी ने अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राहुल ने रेड से कुल 10 अंक बटोरे। डिफेंस में संदीप नरवाल ने छह, विनोद ने तीन और संदीप धुल ने दो अंक जुटाए। नीलेश सालुंके ने रेड से चार अंक हासिल किए।
पुणेरी के लिए रविन्दर पहल और कप्तान अजय ठाकुर ने रेड से तीन-तीन अंक जुटाए। पहल ने डिफेंस से पांच अंक बटाेरे। पुणेरी की टीम को रेड से 16, डिफेंस से आठ ऑलआउट से दो और तीन अतिरिक्त अंक प्राप्त हुए। टाइटंस का डिफेंस बेहद मजबूत रहा, जिसमें उसने कुल 13 अंक लिए और साथ ही रेड से 15, ऑलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक भी हासिल किए। (वार्ता)