जयपुर। जबरदस्त उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में गुरुवार को शानदार वापसी करते हुए 28-28 से ड्रा खेलते हुए लीग का दूसरा टाई मैच खेला।
यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में घरेलू दर्शकों के सामने खेलने उतरी जयपुर की टीम की शुरुआत हालांकि अपेक्षानुरुप नहीं हुई और बेंगलुरु ने बेहतर खेल दिखाते हुए पहले हाफ तक चार अंकों की बढ़त लेते हुए स्कोर 14-10 कर दिया।
वापसी की जद्दोजहद में लगी जयपुर ने कड़ा संघर्ष किया एक-एक अंक जोड़ते हुए 32वें मिनट तक स्कोर 21-24 कर दिया। मैच के अंतिम समय में जयपुर ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और मैच को 28-28 से ड्रा कराने में सफल रही।
अपने पिछले मैच में बंगाल वारियर्स को एक अंक से पीछे छोड़ने वाली बेंगलुरु इस मुकाबले में भी वैसी ही रोमांचक जीत के करीब पहुंच गई थी लेकिन जयपुर ने आखिरी पलों में संयमित खेल दिखाते हुए उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया। दोनों ही टीमों को समान अंकों से संतोष करना पड़ा। इससे पहले पुणेरी पल्टन और दबंग दिल्ली के बीच मुकाबला 27-27 से बराबरी पर रहा था।
जयपुर की तरफ से जहां कप्तान जसवीर सिंह ने कप्तानी प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक नौ अंक जोड़े वहीं बेंगलुरु की तरफ से रोहित कुमार ने छह अंक जोड़े। जयपुर तीन मैचों में नौ अंक के साथ तीसरे स्थान पर और बेंगलुरु दो मैचों में आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। (वार्ता)