Vinesh Phogat on P.T. Usha : कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा (P.T. Usha) पर पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित होने के बाद कठिन समय में उनका समर्थन करने का नाटक करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सब दूर राजनीति है पीटी उषा ओवरवेट मामले के बाद सिर्फ फोटो खिचाने के लिए उनसे मिली थी।
पेरिस ओलंपिक में 53 किलोग्राम वेट केटेगरी के फाइनल इवेंट से पहले 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दी गई थी। इसके बाद वे काफी टूट चुकी थी। पूरा देश सदमे में था क्योंकि वे भारत के लिए गोल्ड लाने के बेहद करीब थी। यह खबर सुन उनकी तबियत भी बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा उनसे मिलने गई थी जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
विनेश और बजरंग पूनिया दोनों ने हालही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की है। वे हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से लड़ेंगी, बजरंग को टिकट नहीं मिली है। विनेश ने हाल ही में यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा है कि पेरिस ओलंपिक में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ा और साथ ही पीटी उषा पर आरोप लगाया।
विनेश ने कहा, 'एक फोटो खींची गई...जैसा कि आपने कहा, राजनीति में बहुत कुछ बंद दरवाजों के पीछे होता है। इसी तरह वहां (पेरिस में) भी राजनीति हुई. इसलिए मेरा दिल टूट गया. वरना बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि 'कुश्ती मत छोड़ो'। मुझे किसलिए जारी रखना चाहिए? हर जगह राजनीति है।”
उन्होंने आगे कहा “आप अस्पताल के बिस्तर पर हैं, जहाँ आप नहीं जानते कि बाहर जीवन में क्या हो रहा है, आप अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं। उस जगह पर, बस सबको दिखाने के लिए कि आप मेरे साथ खड़े हैं, आप बिना बताए फोटो खींच रहे हो, फिर सोशल मीडिया पर डाल के बोल रहे हो हम साथ में खड़े हैं"
पेरिस में फाइनल इवेंट में अयोग्य ठहराए जाने के बाद, भारतीय पहलवान ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपनी अयोग्यता के खिलाफ अपील भी की। हालांकि, एक हफ्ते तक चली सुनवाई के बाद भी CAS का फैसला उनके पक्ष में नहीं आया और उन्हें पेरिस से खाली हाथ लौटना पड़ा।