Praggnanandhaa vs Magnus Carlsen : भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (Rameshbabu Praggnanandhaa) और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) के बीच बुधवार को यहां फिडे विश्व कप शतरंज टूर्नामेंट (FIDE Chess Tournament) की दूसरी क्लासिकल बाजी भी ड्रॉ रही।
दूसरी बाजी में डेढ़ घंटे के खेल और 30 चाल के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए।
चैंपियन का फैसला अब गुरुवार को टाईब्रेकर के जरिए होगा।
कार्लसन ने सफेद मोहरों से प्रज्ञानानंदा के खिलाफ ठोस प्रदर्शन किया। भारतीय खिलाड़ी को हालांकि काले मोहरों से खेलते हुए किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और दोनों खिलाड़ी 30 चाल के बाद मुकाबले को ड्रॉ करने पर राजी हो गए।
मंगलवार को पहली बाजी भी चार घंटे से अधिक खेल और 70 से अधिक चाल के बाद ड्रॉ रही थी।
भारत के 18 साल के प्रज्ञानानंदा ने सोमवार को सेमीफाइनल में टाईब्रेक के जरिए दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी।
प्रज्ञानानंदा इसके साथ ही महान बॉबी फिशर और कार्लसन के बाद कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने।(भाषा)