Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में पुणे 7 एसेस की मुंबई रॉकेट्स पर रोमांचक जीत

हमें फॉलो करें प्रीमियर बैडमिंटन लीग में पुणे 7 एसेस की मुंबई रॉकेट्स पर रोमांचक जीत
, रविवार, 30 दिसंबर 2018 (18:29 IST)
अभिजीत देशमुख 
 
पुणे। पुणे सेवेन एसेस ने शनिवार को श्री छत्रपति शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो बार के उपविजेता मुंबई रॉकेट्स पर अपने घर पर 4-3 की जीत के बाद वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीज़न चार में अपनी पहली जीत दर्ज की। पुणे के तरफ से व्लादिमीर इवानोव और केजर्सफेल्ट ने दो मुकाबले जीते, जिसमे मिक्स्ड डबल्स का अहम मुकाबला भी शामिल था। 
 
कैजर्सफेल्ट ने महिला एकल तथा व्लादिमीर इवानोव और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष युगल जीतकर घरेलू टीम के लिए एक शानदार शुरुआत की। हालांकि, मुंबई ने अपने दो पुरुषों के एकल खिलाड़ियों एंडर्स एंटोनसेन और समीर वर्मा के माध्यम से वापसी के‍ लिए आश्चर्यजनक संघर्ष किया और टाई करके मुकाबले को निर्णायक पांचवें मैच में भेज दिया।
 
इवानोव और कैजर्सफेल्ट ने अंतिम मुकाबले में पुणे के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने मुंबई की अत्यधिक अनुभवी मिश्रित युगल जोड़ी जेबैदिया और किम गि जुंग को 15-13, 11-15, 15-12 से हराकर पुणे को 4-3 की रोमांचक जीत दिलाई।
webdunia
इससे पहले पुणे ने ट्रंप खिलाड़ी और कैरोलिना मारिन की जगह शामिल की गई कैजर्सफेल्ट ने श्रेयांशी परदेशी को हरा दिया। वरीयता क्रम में कैजर्सफेल्ट 21वें और श्रेयांशी परदेशी 202वें नंबर की खिलाड़ी हैं। 
 
मुंबई के तरफ से खेल रहे दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी एंडरसन एंटोसेन ने पुणे फ्रेंचाइजी की 17 वर्षीय लक्ष्या सेन को एक कड़े मुकाबले मे हरा दिया। एंटोनसेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 15-13, 7-15, 15-8 से जीतकर महत्वपूर्ण 2 अंक लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रीमियर बैडमिंटन लीग में पहुंची बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू