Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साल के आखिर में पीबीएल खेलना शरीर पर असर डालता है : साइना नेहवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें साल के आखिर में पीबीएल खेलना शरीर पर असर डालता है : साइना नेहवाल
, शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (20:49 IST)
मुंबई। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का मानना है कि सालभर के व्यस्त सत्र के बाद आखिर में प्रीमियर बैडमिंटन लीग खेलने से शरीर पर असर पड़ता है।
 
 
साइना ने कहा कि हर कोई अपना शत-प्रतिशत देना और जीतना चाहता है लेकिन यह साल के आखिर में होती है और कई बार इसका शरीर पर असर पड़ता है। खिलाड़ियों के लिए यह आसान नहीं है। यह सबसे कठिन टूर्नामेंट में से एक है लेकिन सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।
 
9 टीमों की लीग में नॉर्थ-ईस्टर्न वॉरियर्स की कप्तान साइना से पूछा गया था कि खिलाड़ी क्या सुपर सीरीज टूर्नामेंटों की तरह पीबीएल में प्रदर्शन कर सकते हैं? साइना ने कहा कि यह एक टूर्नामेंट की तरह नहीं बल्कि टीम स्पर्धा है जिसे खेलने में मजा आता है। हमारे लिए यह त्योहार की तरह है। इससे युवाओं को भी फायदा होता है और इसकी वजह से खेल का प्रचार हो रहा है।
 
ओलंपिक और विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन ने कहा कि दबाव एकदम अलग तरह का है। हमें अपने बारे में नहीं टीम के बारे में सोचना है। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि इस लीग से किदाम्बी श्रीकांत जैसे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन में सुधार में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि श्रीकांत का ही उदाहरण लीजिए, इस लीग से उसे कितना फायदा मिला है? इससे युगल खिलाड़ियों को भी बहुत फायदा मिला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'भारत की दीवार' राहुल द्रविड़ ने लक्ष्मण की 281 रनों की पारी को सर्वश्रेष्ठ माना