कोलकाता। अपने स्टार ईरानी खिलाड़ी मेराज शेख का दमदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने दूसरे हॉफ में दमदार वापसी करते हुए बेंगलुरु बुल्स को बुधवार को 38-30 से हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में जीत की लय हासिल कर ली।
दिल्ली की टीम पहले हॉफ में 12-18 से पिछड़ी हुई थी लेकिन उसने दूसरे हॉफ में गजब का खेल दिखते हुए 26 अंक बटोरे कर बेंगलुरु बुल्स को काबू कर लिया। दिल्ली की नौ मैचों में यह चौथी जीत है और उसके 24 अंक हो गए हैं, लेकिन वह जोन ए में आखिरी स्थान पर है। दूसरी तरफ बेंगलुरु को 11 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 23 अंकों के साथ जोन बी में चौथे स्थान पर है।
इस इंटर जोन मैच में दिल्ली की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे उसके ईरानी खिलाड़ी मेराज शेख जिन्होंने 21 रेड से सबसे ज्यादा 14 अंक बटोरे। बेंगलुरु के लिए रोहित कुमार ने 13 अंक जुटाए।
दिल्ली को चार ऑल आउट अंकों का भी फायदा हुआ। दिल्ली के लिए अबुलफजल ने भी आठ अंक जुटाए। दिल्ली ने दूसरे हॉफ में 13वें मिनट में 23-23 से बराबरी करने के बाद पीछे मुड़ कर नहीं देखा और मैच जीतकर ही दम लिया। (वार्ता)