Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रो कबड्डी : गुजरात और पटना में होगा महामुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रो कबड्डी : गुजरात और पटना में होगा महामुकाबला
, शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (18:33 IST)
चेन्नई। गत चैंपियन पटना पाइरेट्स और अपने पदार्पण सत्र में फाइनल में पहुंच चुकी नई  टीम गुजरात फॉर्च्युनजॉएंट्स के बीच शनिवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग के 5वें सत्र के  फाइनल में महामुकाबला होगा। 
 
पटना और गुजरात जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचे हैं। गुजरात की टीम जोन  'ए' में शीर्ष पर रही थी और उसे प्लेऑफ में सिर्फ एक क्वालीफायर खेलने को मिला जिसमें  उसने बंगाल वॉरियर्स को मुंबई में 42-17 से हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली। 
 
गत चैंपियन पटना जोन बी में दूसरे स्थान पर रहा था और उसे प्लेऑफ में 3 मैच खेलने  के बाद जाकर फाइनल में जगह मिली। पटना ने दूसरे एलिमिनेटर में मुंबई में हरियाणा  स्टीलर्स को 69-30 से, तीसरे एलिमिनेटर में पुणेरी पल्टन को मुंबई में 42-32 से और  दूसरे क्वालीफायर में बंगाल को चेन्नई में 47-44 से हराकर खिताबी मुकाबले में गुजरात से  भिड़ने का अधिकार पाया।
 
दोनों टीमों के बीच लीग दौर में 2 बार मुकाबला हुआ था और दोनों बार गुजरात की टीम  विजेता रही थी। गुजरात ने 29 सितंबर को पटना को इंटरजोन चैलेंज वीक में चेन्नई में  30-29 से और 8 अक्टूबर को इंटरजोन वाइल्ड कार्ड मैच में जयपुर में 33-29 से हराया।
 
इस प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात का पलड़ा भारी माना जा रहा है लेकिन गत चैंपियन  अपना खिताब बचाने के लिए फाइनल में सबकुछ झोंक देंगे। पटना के रेडर प्रदीप नरवाल  इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और वे टूर्नामेंट में अब तक 25 मैचों में सबसे ज्यादा 350  अंक जुटा चुके हैं। पटना के ही मोनू गोयत ने 25 मैचों में 182 अंक जुटाए हैं।
 
गुजरात के लिए सचिन उसके शीर्ष रेडर हैं जिन्होंने 23 मैचों में 148 अंक बटोरे हैं। जहां  तक डिफेंस की बात है तो इसमें भी पटना के पास बढ़त है। पटना के जयदीप ने 25 मैचों  से 66 अंक जुटाए हैं। गुजरात के डिफेंस में उसके 2 विदेशी खिलाड़ी छाए हुए हैं। अबोजर  मिघानी ने 23 मैचों में 64 अंक और फजल अत्राचली ने 23 मैचों में 57 अंक बटोरे हैं।
 
पटना के नरवाल सफल रेड, सुपर रेड और सुपर-10 तीनों में ही सबसे आगे चल रहे हैं।  गुजरात को नरवाल को रोकने के लिए खासी मशक्कत करनी होगी। पटना की दूसरे  क्वालीफायर में बंगाल के खिलाफ जीत में भी नरवाल 23 अंक जुटाकर 'मैन ऑफ द मैच'  रहे थे।
 
प्रो कबड्डी का फाइनल मैच पटना के प्रदीप नरवाल और गुजरात के 2 विदेशी डिफेंडरों के  बीच का मुकाबला होगा। इसमें जो टीम बाजी मारेगी खिताब उसी के हाथ लगेगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी : पंजाब ने गोवा को पारी के अंतर से हराया