Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चौथी प्रो कुश्ती लीग के पहले दिन उतरेंगे विनेश और बजरंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें चौथी प्रो कुश्ती लीग के पहले दिन उतरेंगे विनेश और बजरंग
, शनिवार, 12 जनवरी 2019 (11:35 IST)
पंचकूला। जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट 14 जनवरी से पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शुरू हो रही चौथी प्रो रेसलिंग लीग के पहले दिन मुकाबलों में आकर्षण का केंद्र होंगे। पंचकूला के बाद रेसलिंग का कारवां लुधियाना इंडोर स्टेडियम कूच करेगा।


लुधियाना में दूसरा चरण 19 से  23 जनवरी तक खेला जाएगा। लीग का अंतिम चरण, सेमीफाइनल और फाइनल 24 से 31 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सभी मुकाबले शाम 7 से 9 बजे के बीच होंगे और इनका सोनी नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा।

पिछले दो बार के चैंपियन पंजाब रॉयल्स और सीज़न 1 की चैंपियन मुंबई महारथी के मुकाबले के साथ ही प्रो रेसलिंग लीग सीज़न 4 का आगाज़ हो जाएगा। इस 18 दिन चलने वाली लीग में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। 29 और 30 जनवरी को सेमीफाइनल और 31 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 289 रनों का लक्ष्य