Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रोटेक्शन हेल्थ केयर जिला टे.टे. स्पर्धा में लक्ष्य, वंश, भव्या और रीत अगले दौर में

हमें फॉलो करें प्रोटेक्शन हेल्थ केयर जिला टे.टे. स्पर्धा में लक्ष्य, वंश, भव्या और रीत अगले दौर में
, बुधवार, 21 अक्टूबर 2020 (03:09 IST)
इंदौर। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित प्रोटेक्शन हेल्थ केयर जिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप अभय प्रशाल में आरंभ हुई। यह सत्र की सबसे महत्वपूर्ण स्पर्धा है। शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 पेनडेमिक सुरक्षा उपायों के तहत स्पर्धा का आयोजन हो रहा है।
 
कैडेट बालक वर्ग के आरंभिक दौर में लक्ष्य ओझा ने अबिर राठी को 3-1 से, वंश चौहान ने मयंक को 3-0 से, अबु बकर ने युग गर्ग को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
 
कैडेट बालिका वर्ग में भव्या राव ने हिया पटेल को 3-0 से, रीत इंगले ने वृंदा पोरवाल को 3-0 से, सौम्या सुलतान ने अरना उपाध्याय को 3-0 से, जाकिया सुलतान ने सानवी को 3-0 से परास्त कर अगले मुकाबले में प्रवेश किया।
 
सब जूनियर बालिका वर्ग में अनन्या महाजन ने जाकिया को 3-1 से, पवी परदेशी ने हिया पटेल को 3-0 से, बुशरा हाशमी ने स्नेहा जैन को 3-2 से, सौम्या जैन ने भव्या राव को 3-2 से, निवा पाटोदी ने सौम्या सुलतान को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
webdunia
स्पर्धा का शुभारंभ मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष ओम सोनी की अध्यक्षता में एवं प्रोटेक्शन हेल्थ केयर के मधुर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य, कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े, आलोक खरे, गौरव पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
 
अतिथियों का स्वागत शिरीष भागवत, प्रशांत व्यास, धरम बंजारा, दिलीप कपूर ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव निलेश वेद ने किया व आभार गगन चंद्रावत ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-13 : शिखर के शतक पर भारी पड़ा पूरन का विस्फोटक अर्धशतक, पंजाब ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया