Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंधू और किदाम्बी इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में

हमें फॉलो करें सिंधू और किदाम्बी इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में
, बुधवार, 17 जुलाई 2019 (21:30 IST)
जकार्ता। भारत की स्टार खिलाड़ी और 5वीं वरीय पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को महिला एवं पुरुष वर्ग के एकल मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर-1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
 
महिला एकल के पहले दौर में सिंधू के लिए हालांकि गैर वरीय आया ओहोरी के खिलाफ जीत आसान नहीं रही और उन्होंने 1 घंटे तक चले 3 गेमों में जाकर 11-21, 21-15, 21-15 से जीत सुनिश्चित की। विश्व में 5वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने इसी के साथ 21वीं रैंकिंग की ओहोरी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 7-0 पहुंचा दिया है। इस वर्ष मलेशिया ओपन के बाद यह सिंधू की लगातार दूसरी जीत भी है।
 
भारतीय महिला खिलाड़ी अब दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिशेफल्ड से भिड़ेंगी जिनके खिलाफ उनका 2-0 का करियर रिकॉर्ड है, वहीं पुरुष एकल में विश्व के 9वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने जापान के केंता निशिमोतो के खिलाफ 38 मिनट में लगातार गेमों में 21-14, 21-13 से आसान जीत दर्ज की।
 
हालांकि बी. साई प्रणीत और एचएस प्रणय को पुरुष एकल के पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। प्रणीत को हांगकांग के वांग विंग की विंसेट ने 55 मिनट तक चले संघर्ष में 21-15, 13-21, 21-10 से हराया जबकि प्रणय को दूसरी वरीय चीनी खिलाड़ी शी यू की ने 1 घंटे 11 मिनट में 19-21, 21-18, 22-20 से पराजित किया।
 
दिन के अन्य मुकाबलों में मिश्रित युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को मेजबान इंडोनेशिया के टोंटोवी अहमद तथा विन्नी ऑक्टाविना कांडो के हाथों 28 मिनट में लगातार गेमों में 13-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी।
 
इससे पहले पुरुष युगल में सात्विकसेराज और चिराग शेट्टी ने पहले दौर में गोह जे फेई और नूर इजुद्दीन को 21-19, 18-21, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली थी। विश्व के 20वें नंबर की भारतीय जोड़ी का अब दूसरे दौर में इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय मार्कस फेर्नादी गिडियोन तथा केविन संजाया सुकामुल्जो की जोड़ी से मुकाबला होगा।
 
मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी ने पहले राउंड में हॉलैंड के रॉबिन ताबेलिंग तथा सेलेना पिएक को 25-23, 16-21, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वे अब चीन के झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग की शीर्ष वरीय जोड़ी से मुकाबला करेंगे।
 
हालांकि महिला युगल में पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी को पहले ही दौर में मलेशिया की विवियन हू और याप चेंग वेन से 20-22, 22-20, 20-22 से हार झेलनी पड़ी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिलदेव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति करेगी भारतीय कोच का चयन