ग्लास्गो। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए नौंवीं सीड चीन की चेन यूफेई को लगातार गेमों में 21-13, 21-10 से पीटकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू ने यहां चीनी खिलाड़ी को 48 मिनट में पस्त कर दिया। विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की भारतीय खिलाड़ी ने नौंवें नंबर की चीनी खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 2-1 कर लिया है।
सिंधू का फाइनल में सातवीं वरियता प्राप्त जापान की नोजोमीन आकूहारा से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में 12वीं सीड भारत की सायना नेहवाल को 12-21, 21-17, 21-10 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया। सिंधू का ओकूहारा के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 3-3 का है।
इससे पहले भारत की सायना नेहवाल जापान की नोजोमी ओकूहारा के खिलाफ पहला गेम जीतने के बाद अपनी लय खो बैठी और उन्हें 21-12, 17-21,10-21 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। (वार्ता)