Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

17 मैचों में 12वीं हार, पीवी सिंधु फिर कोर्ट पर नहीं टिक पाई कैरोलिना मारिन के सामने

सिंगापुर ओपन : त्रिसा . गायत्री ने दूसरी रैंकिंग वाली जोड़ी को हराया

हमें फॉलो करें 17 मैचों में 12वीं हार, पीवी सिंधु फिर कोर्ट पर नहीं टिक पाई कैरोलिना मारिन के सामने
, गुरुवार, 30 मई 2024 (17:25 IST)
पी वी सिंधू को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी कैरोलिना मारिन के खिलाफ सिंगापुर ओपन बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा जबकि त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने दुनिया की दूसरे नंबर की दक्षिण कोरियाई टीम बाएक हा ना और ली सो ही को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन में उपविजेता रही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने एक घंटे आठ मिनट तक चला बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 का यह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला 21 . 13, 11 . 20, 20 . 22 से गंवाया।
webdunia

यह 2018 से सिंधू की मारिन के खिलाफ लगातार छठी हार थी।वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिसा और गायत्री ने बाएक और ली को 21 . 9, 14 . 21, 21 . 15 से हराया। अब उनका सामना दक्षिण कोरिया की छठी वरीयता प्राप्त किम सो योंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने हांगझोउ एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी को हराया था।

पुरूष एकल में दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी एच एस प्रणय को विश्व रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज जापान के केंता निशिमोतो ने 21 . 12, 14 . 21, 21 . 15 से हराया।महिला एकल में डेनमार्क ओपन सेमीफाइनल में हुई बहस के बाद सिंधू और मारिन सात महीने में पहली बार एक दूसरे का सामना कर रही थी।

पहला गेम गंवाने के बाद दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मारिन ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह अंक बनाये और 17 . 7 की बढत बना ली। इसके बाद सिंधू को वापसी का मौका नहीं देकर मैच को निर्णायक गेम तक खींचा । निर्णायक गेम में सिंधू ने बढत बनाई लेकिन मारिन ने वापसी करके जीत दर्ज की। यह सिंधू के खिलाफ 17 मैचों में उनकी 12वीं जीत थी।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

INDvsPAK मैच देखने के लिए नहीं करनी पड़ेगी रात काली, भारत के Group A मैच शुरु होंगे डिनर टाइम पर