नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत गुरुवार को जारी ताजा बैडमिंटन रैंकिंग में एक एक स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गए जबकि साइना नेहवाल ने टॉप-10 में वापसी कर ली।
सिंधू पिछले सप्ताह चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गयी थीं, जिससे उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा और वह दूसरे से तीसरे नंंबर पर खिसक गयीं हैं। जापान की अकाने यामागूची को दूसरा स्थान हासिल हो गया है जबकि ताइपे की तेई जू यिंग शीर्ष स्थान पर बरकरार है।
चाइना ओपन के दूसरे दौर में बाहर होने वाली साइना को हालांकि एक स्थान का फायदा हुआ है और वह 25 मई के बाद अब जाकर टॉप-10 में लौटी हैं। चाइना ओपन में नहीं खेलने वाले श्रीकांत को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। एच एस प्रणय का 10वां स्थान बरकरार है।
बी साई प्रणीत एक स्थान गिरकर 17वें नंबर पर खिसके हैं जबकि समीर वर्मा एक स्थान उठकर 20वें नंबर पर पहुंचे हैं। पुरुष युगल में टॉप-25 में कोई भारतीय जोड़ी नहीं है।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान खिसककर 25वें नंबर पर चले गए हैं। मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी एक स्थान उठकर 16वें नंबर पर आ गए हैं। (वार्ता)