Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नडाल ने डेल पोत्रो को हराया, फाइनल में भिड़ंत एंडरसन से

हमें फॉलो करें नडाल ने डेल पोत्रो को हराया, फाइनल में भिड़ंत एंडरसन से
, शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (10:54 IST)
न्यूयॉर्क। स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल पुरुष एकल में युआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर अपने तीसरे अमेरिकी ओपन खिताब और 16वें ग्रैंडस्लैम से 1 जीत की दूरी पर पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क में 2010 और 2013 में खिताब जीतने वाले 31 साल के नडाल ने डेल पोत्रो को सेमीफाइनल में 4-6, 6-0, 6-3, 6-2 से हराया।
 
नडाल अब अपने करियर के 23वें और इस साल तीसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलेंगे। उन्होंने इस साल रिकॉर्ड 10वां फ्रेंच ओपन खिताब भी जीता। रविवार को होने वाले फाइनल में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नडाल का सामना 32वें नंबर के केविन एंडरसन से होगा, जो 52 साल में ग्रैंडस्लैम के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
 
एंडरसन ने स्पेन के 12वें वरीय पाब्लो करेनो बुस्ता को 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। रविवार को होने वाले फाइनल में अब नडाल को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जिन्होंने एंडरसन के खिलाफ अब तक अपने चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी ने हालांकि कहा कि वह अपने विरोधी को हल्के में नहीं ले रहे।
 
क्वार्टर फाइनल में 4 सेट में रोजर फेडरर को हराने वाले 2009 के चैंपियन डेल पोत्रो सेमीफाइनल के दौरान थके हुए लग रहे थे। उन्होंने पहले सेट जीता लेकिन इसके बाद थकान उन पर हावी होने लगी और नडाल की ताकत तथा फुर्ती का उनके पास कोई जवाब नहीं था। नडाल ने इस मैच में 45 विनर लगाए और 20 सहज गलतियां कीं जबकि डेल पोत्रो 23 ही विनर लगा पाए और उन्होंने 40 सहज गलतियां कीं।
 
इस बीच नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया तेकाऊ ने अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल का खिताब जीता। इस 12वीं वरीय जोड़ी ने फेलिसियानो लोपेज और मार्क लोपेज की स्पेन की 11वीं वरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर अपना पहला अमेरिकी ओपन खिताब जीता। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय महिला हॉकी टीम स्थानीय क्लब टीम से हारी