मेलबर्न। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने एकतरफा मुकाबले में बोलिविया के हुजो डेलियेन को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। नडाल ने 2 घंटे के भीतर यह मुकाबला 6-2, 6-3, 6-0 से जीता।
3 अलग-अलग दशकों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी रह चुके नडाल की नजरें 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर है। इसके साथ ही वे ओपन युग में कम से कम 2 बार सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनना भी चाहते हैं। अब नडाल का सामना अर्जेंटीना के फेडरिको डेलबोनिस या पुर्तगाल के जोओ साउसा से होगा।
फोटो सौजन्य : टि्वटर