Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रामकुमार को आसान ड्रॉ, माइनेनी फिटनेस कारणों से बाहर

हमें फॉलो करें रामकुमार को आसान ड्रॉ, माइनेनी फिटनेस कारणों से बाहर
एडमंटन , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (11:35 IST)
एडमंटन। कनाडा के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में पहले दिन अंक हासिल करने की भारत की उम्मीदों को बल मिला, जब रामकुमार रामनाथन को आसान ड्रॉ मिला हालांकि फिटनेस कारणों से साकेत माइनेनी टीम से बाहर हो गए।
 
विश्व रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज रामनाथन को नए खिलाड़ी ब्राडले शनुर से खेलना है, जो रैंकिंग में 202वें स्थान पर हैं, वहीं युकी भांबरी दूसरे एकल में दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी और कनाडा की सबसे बड़ी उम्मीद डेनिस शापोवालोव से खेलेंगे।
 
कनाडा की टीम ने एकल मुकाबलों में वासेक पोस्पिली को नहीं उतारा है, जो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे एटीपी टूर पर लगातार 5 मैच हार चुके हैं। भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति को माइनेनी की जगह रोहन बोपन्ना के साथ पूरव राजा को उतारना होगा। बोपन्ना और राजा अपने दूसरे डेविस कप मैच में डेनियल नेस्टर और पोस्पिली से खेलेंगे।
 
राजा को ऐन मौके पर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया, जब टीम में शामिल 2 रिजर्व खिलाड़ियों में से एक एन. श्रीराम बालाजी की एड़ी में मोच आ गई। आखिरी दिन युकी शनूर से खेलेंगे जबकि रामकुमार का सामना शापोवालोव से होगा।
 
भूपति ने ड्रॉ के बाद कहा कि ड्रॉ अच्छा है। हम उम्मीद कर रहे थे कि शनूर पहले दिन खेलेगा और हम चाहते थे कि राम शुरुआत करे। युगल में टीम में बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम युगल टीम है और साकेत 5 सेटों का मुकाबला खेलने के लिए शारीरिक रूप से अभी फिट नहीं है। 
 
हाल ही में पैर की चोट के बाद प्रतिस्पर्धी टेनिस में लौटे माइनेनी ने पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐन मौके पर नाम वापस ले लिया था जिसके बाद तत्कालीन कप्तान आनंद अमृतराज को लिएंडर पेस के साथ खेलने के लिए विष्णु वर्धन को उतारना पड़ा। माइनेनी ने इसके बाद उजबेकिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेला और बोपन्ना ने बालाजी के साथ वह मुकाबला खेला था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदरजीत का दोहरा शतक, इंडिया ब्लू की भी अच्छी शुरुआत