Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रानी रामपाल के 200 और मोनिका के 100 मैच पूरे

हमें फॉलो करें रानी रामपाल के 200 और मोनिका के 100 मैच पूरे
, सोमवार, 5 मार्च 2018 (22:41 IST)
सोल। हॉकी इंडिया ने भारतीय महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल और मिडफील्डर मोनिका को क्रमश: 200 और 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने पर सोमवार को बधाई दी। रानी और मोनिका ने यह उपलब्धि यहां दक्षिण कोरिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में सोमवार को हासिल की।


भारत ने इस मैच में मिडफील्डर लालरेमसियामी के पांचवें मिनट में किए गए एकमात्र गोल की बदौलत मेजबान दक्षिण कोरिया को 1-0 से हरा दिया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रानी ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर 2008 में रूस में हुए ओलंपिक क्वालिफायर के दौरान शुरू किया था।

इसके बाद उन्होंने 2010 के राष्ट्रंडल खेलों और उसी साल एशियाई खेलों में भारत का नेतृत्व किया। रानी को 2010 में ही एफआईएच की महिला ऑल स्टार टीम में शामिल किया गया था। रानी उस टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिसने 2009 में एशिया कप में रजत पदक जीता था। रानी की कप्तानी में ही भारत ने पिछले साल एशिया कप का खिताब जीता था।

रानी ने अपनी शानदार उपलब्धि के लिए कहा, 'मैं विश्वास नहीं कर सकती कि मैंने भारत की ओर से खेलते हुए 200 मैच पूरे कर लिए हैं। मेरे लिए एक शानदार अहसास है और मुझे गर्व है कि मैं भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा हूं। यहां तक पहुंचने के लिए मैं टीम साथियों और कोचिंग स्टाफ को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे लिए यह एक भावुक दिन की तरह है।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्मों से जुड़ी प्रिया होंगी बीसीसीआई की जीएम मार्केटिंग