मैड्रिड। रीयाल मैड्रिड का चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना जहां ला लिगा खिताब जीतने में सफल रहा वहीं जिनेदिन जिदान की टीम को 19वें स्थान पर काबिज रायो वेलेकानो से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से रीयाल लालिगा फुटबॉल टूर्नामेंट के नए चैंपियन से 18 अंक पीछे हो गया है।
वालेकास में रविवार को खेले गए मैच में रायो ने रीयाल मैड्रिड पर 1-0 से जीत दर्ज की। इस तरह से जिदान के दूसरे कार्यकाल में रीयाल ने जो 8 मैच खेले, उनमें से उसे केवल 4 में ही जीत मिली। टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि जिदान की कोच के रूप में वापसी के बाद भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला है।
रायो ने एड्री इम्बारा के पेनल्टी पर किए गए गोल से जीत दर्ज की। वीएआर के जरिए उसे यह पेनल्टी मिली थी। इस जीत से रायो पर निचले स्तर पर खिसकने का खतरा भी कम हो गया है। (भाषा)