Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 26 April 2025
webdunia

जिदान की रीयाल मैड्रिड को मिली वेलेंसिया के हाथों हार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Real Madrid
, गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (20:43 IST)
मैड्रिड। जिनेडिन जिडान का गेरेथ बेल को बाहर रखने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और वेलेंसिया ने इसका फायदा उठाकर ला लिगा फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को रीयाल मैड्रिड को 2-1 से पराजित किया। यह जिदान के फिर से कोच बनने के बाद रीयाल की पहली हार है। 
 
पिछली बार दस महीने पहले लिवरपूल के खिलाफ चैंपियन्स लीग फाइनल में जिडान ने बेल को बाहर रखा था। उस समय वेल्स के इस फुटबॉलर ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन इस मैच में इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो पाई। 
 
इसके बजाय वेलेंसिया ने आसान जीत दर्ज की। उसकी तरफ से गोचालो गुइडेस और इजेकील गेरे ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया जिससे मार्सेलिनो की टीम ला लिगा में शीर्ष चार में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। रीयाल की तरफ से एकमात्र गोल करीम बेंजेमा ने दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेहरनडोर्फ को भरोसा, आईपीएल के प्रदर्शन से खुलेगा विश्व कप टीम का दरवाजा