Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

40 किलोमीटर लंबे जाम में फंसा रेड डी हिमालया काफिला

हमें फॉलो करें 40 किलोमीटर लंबे जाम में फंसा रेड डी हिमालया काफिला
, शनिवार, 6 अक्टूबर 2018 (00:33 IST)
शिमला। टीम महेन्द्रा के एक्सयूवी वाहनों, टीम टीवीएस की रेसिंग बाइक्स और कई अन्य तरह के वाहनों वाला 20वें रेड डी हिमालया का काफिला जम्मू-श्रीनगर उच्च मार्ग पर ट्रैफिक जाम में फंस गया है। इससे आयोजक दूसरे विकल्पों की खोज को मजबूर हो गए हैं।
 
 
रेड डी हिमालया का आयोजन 8 अक्टूबर से लेह में होना है। इसके काफिले के ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के 40 किलोमीटर लंबे जाम में फंसना आयोजकों के साथ-साथ इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए गंभीर चिंता का विषय हो गया है।
 
महेन्द्रा एडवेंचर (रैली प्रोग्राम) के टीम मैनेजर फिलिपोस माथाई ने कहा कि उनके ट्रक 4 दिनों से उधमपुर के करीब चेनानी-नासरी सुरंग से ठीक पहले फंसे हुए हैं। माथाई ने कहा कि ट्रक मध्यरात्रि से निकलने शुरू हो गए हैं लेकिन जाम इतना लंबा है कि हमारे ट्रकों की बारी सुबह 6 बजे से पहले नहीं आएगी।
 
टीम टीवीएस के मैनेजमेंट स्टाफ के सदस्य अचु एस. नायर ने भी कहा कि उनके ट्रक भी कुछ किलोमीटर तक चले लेकिन अभी भी वे उधमपुर में ही फंसे हुए हैं। हमारे ट्रक अभी भी उधमपुर में ही हैं। यहां से लेह 600 किलोमीटर दूर है। अब तक तो हम चेनानी-नासरी सुरंग भी नहीं पार कर सके हैं। यह काफी चिंताजनक बात है और अब हमने दूसरे विकल्पों की ओर देखना शुरू कर दिया है।
 
टीम महेन्द्रा की ओर से माथाई और अमित्राजीत घोष खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगे। ए 2 दिग्गज चालक 7 अक्टूबर को लेह पहुंचने वाले थे हैं लेकिन अब ये अपनी कारों के समय से लेह पहुंचने को लेकर आशंका में हैं।
 
माथाई ने कहा कि रेड के लिए जांच की प्रक्रिया 8 अक्टूबर को होनी है। अगर हमारे ट्रक 7 अक्टूबर तक लेह नहीं पहुंच पाते हैं तो फिर हम ट्रकों की ओर जाना शुरू कर देंगे। हम अपने एक्सयूवी को ट्रकों से उतारेंगे और फिर लेह का रुख करेंगे। हम किसी भी हालत में जांच के दूसरे दिन यानी 9 अक्टूबर तक लेह पहुंच जाना चाहते हैं।
 
रेड के लिए सर्विस व्हीकल भी 9 अक्टूबर तक ही लेह पहुंच पाएगी और इसी कारण असल रेस 10 अक्टूबर को ही शुरू हो सकेगी। रेड के लिए रवाना हुए कुछ अन्य प्रतिभागियों ने श्रीनगर-कारगिल हाईवे को नजरअंदाज किया। वे जम्मू पहुंचे और फिर वहां से मुगल रोड से होकर श्रीनगर पहुंचे।
 
रेड डी हिमालया देश के प्रीमियर मोटरस्पोर्ट क्लब शिमला स्थित हिमालयन मोटरस्पोर्ट का फ्लैगशिप इवेंट है। इसके अध्यक्ष विजय परमार ने कहा कि सितंबर के अंत में बर्फीले तूफान के कारण हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों और रोहतांग पास के करीब के इलाकों में ट्रैफिक संबंधी परेशानियां रहती हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा हारने से बचा, रद्द मैच से मिले 2 अंक