रियो डि जिनेरियो। दुनिया भर के 206 देशों के खिलाड़ियों का लक्ष्य रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना होगा लेकिन हमेशा की तरह सोने के तमगे में इस बार भी चांदी की मात्रा अधिक और सोने की कम होगी।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार रियो ओलंपिक में जो स्वर्ण पदक तैयार किए गए हैं उनमें 494 ग्राम चांदी और केवल छह ग्राम सोना मिला है। बाजार में इसकी कीमत 587 डॉलर (लगभग 39 हजार रुपए) है।
ओलंपिक में आखिरी बार शुद्ध सोने के बने स्वर्ण पदक 1912 में स्टाकहोम ओलंपिक के दौरान तैयार किए गए थे।
ब्राजील ने रियो ओलंपिक खेलों के लिए 5000 से अधिक पदक तैयार किए हैं। इनमें स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक शामिल हैं। (भाषा)