रियो डि जेनेरियो। भारतीय दल के लिए यहां खेलगांव में हुए औपचारिक स्वागत समारोह में ब्राजीली संस्कृति की झलक देखने को मिली जिसमें उनका संगीत और नृत्य शामिल था। करीब 45 मिनट तक चले इस समारोह में भारतीय दल के आधे से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। भारतीय दल ने सफेद ट्रैक सूट पहने हुए थे और सभी उत्साह से भरपूर नजर आए।
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन. रामचंद्रन और दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने खेलगांव के मेयर, पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता जेनेथ अर्केन को दो उपहार दिए। इनमें से एक चांदी के हाथियों की जोड़ी और दूसरा सोने का मुलम्मा चढ़ा मयूर था जिसके नीचे आईओए का लोगो बना हुआ था।
ब्राजीली संगीत की धुनों के साथ भारत, बहामास, बुर्किना फासो, जाम्बिया और नॉर्वे के दलों का स्वागत हुआ। समारोह में हर राष्ट्र का ध्वज फहराया गया और उनका राष्ट्रगीत बजा। समारोह की शुरुआत आदिवासी नृत्य से हुई जिसमें ब्राजीली धुनें फोरो, साम्बा और बोस्सा नोवा सुनने को मिली। ब्राजील के महान संगीतकार दिवंगत राउल सेइक्सास और टिम मेइया के गीत भी बजाए गए।
संगीत और नृत्य के बाद खेलगांव के मेयर अर्केन ने सभी का स्वागत किया और अपने भाषण में मानवता के लिए इन खेलों के महत्व पर जोर दिया। भारतीय दल के अधिकांश सदस्य पहले ही यहां पहुंच चुके हैं और अभ्यास स्थलों पर होने के कारण समारोह में नहीं आए। (भाषा)