Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलंपिक दल बड़ा होगा लेकिन अधिकारियों पर रहेगा अंकुश : सोनोवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rio Olympics
नई दिल्ली , रविवार, 1 मई 2016 (19:33 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रियो ओलंपिक में 10 पदक जीतने के लक्ष्य को दोहराते हुए कहा कि इस बार ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल होगा लेकिन इसके साथ जाने वाले अधिकारियों की संख्या पर कड़ा अंकुश रहेगा। 
सोनोवाल ने शनिवार रात अपने निवास पर बातचीत में कहा कि इस बार हमारा दल सबसे बड़ा होगा। हमारे 77 खिलाड़ी अभी तक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं और यह संख्या 100 या उससे ऊपर जाएगी। उल्लेखनीय है कि 2012 लंदन ओलंपिक में भारत ने 83 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल उतारा था। 
 
खेलमंत्री ने ओलंपिक दल के साथ ज्यादा संख्या में अधिकारियों के जाने की प्रवृत्ति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अधिकारियों की संख्या पर अंकुश रहेगा तथा हम अधिकारियों की संख्या पर पूरा अंकुश रखेंगे और बिना किसी उद्देश्य के ओलंपिक जाने वाले अधिकारियों पर रोक लगाई जाएगी। जो अधिकारी ओलंपिक दल के साथ रियो जाएंगे उनसे पहले यह स्पष्ट कराया जाएगा कि उनका उद्देश्य क्या है और फिर हम देखेंगे कि यह उद्देश्य सही है या नहीं। 
 
ओलंपिक में खिलाड़ियों से वे किन खेलों में पदक की उम्मीद करते हैं? इस पर खेलमंत्री ने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि हम किन खेलों में पदक जीतेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे खिलाड़ी लंदन ओलंपिक में 6 पदक जीतने के पिछले प्रदर्शन को कहीं पीछे छोड़ते हुए इस बार 10 से ज्यादा पदक जीतेंगे। 
 
सोनोवाल ने साथ ही कहा कि यदि मैं अभी किसी खेल का नाम लूं तो उससे खिलाड़ियों पर अनावश्यक दबाव बढ़ जाएगा। हमारे खिलाड़ी इस समय कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अगले तीन-चार महीनों में वे अपने प्रदर्शन में काफी सुधार लाएंगे।
 
बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भारतीय दल का सद्भावना दूत बनाए जाने से उठे विवाद पर सोनोवाल ने कहा कि खिलाड़ियों की आवाज को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) तक पहुंचा दिया गया है। वैसे खेल मंत्रालय आईओए के ऐसे फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करता है लेकिन खिलाड़ियों को अपनी बात कहने का अधिकार है और उनकी आपत्ति को आईओए तक पहुंचाया गया है। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में सुधार के लिए जस्टिस लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने, खेल विधेयक और खेलों में धोखाधड़ी रोकने के विधेयक के मुद्दों पर खेलमंत्री ने कहा कि इन पर आम सहमति की जरुरत है।
 
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हाल में इंडियन ग्रां प्री के आयोजन के समय बिजली न होने और बैकअप सुविधा भी न होने के विवाद पर सोनोवाल ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और संबंधित लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि बैकअप सुविधा हर हाल में होनी चाहिए ताकि किसी आयोजन में इस तरह की शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े।
 
यह पूछने पर कि कहीं यह रात्रिभोज खेलमंत्री के रूप में उनका विदाई समारोह तो नहीं है? तो इस सवाल को सोनोवाल हंसकर टाल गए। उल्लेखनीय है कि सोनोवाल असम में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स को झटका, मिशेल मार्श आईपीएल से बाहर