Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अगले साल भी खिताब बचाने उतर सकते हैं फेडरर

हमें फॉलो करें अगले साल भी खिताब बचाने उतर सकते हैं फेडरर
, सोमवार, 29 जनवरी 2018 (19:41 IST)
मेलबोर्न। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन और 20 वां ग्रैं डस्लेम खिताब जीतने के बाद कहा है कि वह अगले साल भी इस खिताब का बचाव करने उतरेंगे। 


36 साल के फेडरर ने रविवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिच की चुनौती पर 6-2, 6-7, 6-3, 3-6, 6-1 से काबू पाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपना खिताब बरकरार रखा। फेडरर का यह रिकॉर्ड छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन और 20वां ग्रैंड स्लेम खिताब था।

फेडरर ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, 'हां, मैं फिर से अपना खिताब बचाने के लिए वापसी करना पसंद करूंगा। मुझे पता है कि मैच के बाद मैं यह कहना भूल गया था। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपना खिताब बचाने उतरूंगा।'

स्विस मास्टर ने कहा कि उनका आगे का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है। हालांकि उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह अगले महीने से शुरु होने वाले दुबई ओपन में हिस्सा लेंगे या नहीं? फेडरर ने कहा, दुबई ओपन के आयोजनकर्ताओं ने मुझसे बात की थी लेकिन उस समय ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरु हो चुका था और मैंने उनसे सिर्फ यही कहा था कि मैं इस टूर्नामेंट के बाद कोई फैसला ले पाऊंगा।

उन्होंने कहा कि अब वह अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में कुछ समय बिताएंगे, उसके बाद ही अपने अगले कार्यक्रम के बारे में कोई फैसला लेंगे। फेडरर ने इस जीत से रॉय एमर्सन और नोवाक जोकोविच के सर्वाधिक छह- छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

उन्होंने इसके साथ ही रॉड लेवर के 30 साल की उम्र के बाद चार ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने कहा, यह साल अब तक मेरे लिए अविश्वसनीय साबित हो रहा है। मुझे यकीन नहीं था कि मैं अपने खिताब का बचाव कर पाऊंगा। छठा ऑस्ट्रेलियन ओपन और 20वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतना मेरे लिए सपने साकार होने जैसा है। यह मेरे करियर का सबसे खास समय है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सर रिचर्ड्स की तरह कोहली भी संयमित होना सीख जाएंगे : होल्डिंग