Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेल्सी फुटबॉल क्लब को बेचकर पाई राशि रूसी अरबपति अब्रामोविच यूक्रेनी पीड़ितों को करेंगे दान

हमें फॉलो करें चेल्सी फुटबॉल क्लब को बेचकर पाई राशि रूसी अरबपति अब्रामोविच यूक्रेनी पीड़ितों को करेंगे दान
, गुरुवार, 3 मार्च 2022 (16:56 IST)
मॉस्को: विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल लीग, इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की टीम चेल्सी एफसी के मालिक एवं रूस के अरबपति बिजनसमैन रोमन अब्रामोविच ने यूक्रेन संकट के बीच क्लब को बेचने और उसके धन को रूसी आक्रमण से त्रस्त यूक्रेन की पीड़ित जनता पर खर्च करने का फैसला किया है।

अब्रामोविच ने इसे मुश्किल फैसला बताया है। उन्होंने कहा, “ मैं चेल्सी एफसी के अपने स्वामित्व के संबंध में पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही अटकलों को दूर करना चाहता हूं। मौजूदा हालात में मैंने इसलिए क्लब को बेचने का निर्णय लिया है, क्योंकि मेरा मानना है कि यह क्लब, प्रशंसकों, कर्मचारियों और साथ ही क्लब के प्रायोजकों और भागीदारों के सर्वोत्तम हित में है। ”

श्री अब्रामोविच ने कहा, “ मैंने अपनी टीम को एक चैरिटेबल फाउंडेशन बनाने का निर्देश दिया है, जहां क्लब की बिक्री से आने वाली सारी शुद्ध आय दान की जाएगी। फाउंडेशन यूक्रेन में युद्ध के सभी पीड़ितों के लाभ के लिए होगी। इसमें पीड़ितों की तत्काल जरूरतों के लिए महत्वपूर्ण धन उपलब्ध कराना और वहां लंबे समय तक स्थिति को सुधारने के कार्याें के लिए मदद देना शामिल है। ”
अब्रामोविच ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह चेल्सी के चैरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टियों को क्लब का प्रबंधन और देखभाल सौंप रहे हैं। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के आठवें दिन उन्होंने क्लब को बेचने की घोषणा कर दी।
उन्होंने रविवार को कहा था, “ चेल्सी एफसी के अपने लगभग 20 साल के स्वामित्व के दौरान मैंने हमेशा क्लब के संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका देखी है। मैंने हमेशा क्लब के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए हैं। मैं इन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं। ”

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अब्रामोविच के इस निर्णय को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से एक पत्रकार के सवाल से जोड़ा जा रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया था कि ब्रिटेन सरकार ने रूसी उद्यमी अब्रामोविच को अभी तक प्रतिबंधित क्यों नहीं किया है। दरअसल ब्रिटेन ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के जवाब में 100 से अधिक रूसी शख्सियतों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है और 55 वर्षीय अब्रामोविच के इस सूची से बाहर होने को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैच प्रिव्यू: श्रीलंका के खिलाफ रोहित की कप्तानी और विराट की पारी पर होंगी सबकी निगाहें