Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व चैम्पियनशिप: रुद्राक्ष ने 10 मी एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया

हमें फॉलो करें विश्व चैम्पियनशिप: रुद्राक्ष ने 10 मी एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया
, शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 (19:38 IST)
काहिरा: युवा निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल ने शुक्रवार को यहां आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया।

वह विश्व चैम्पियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में महान अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे भारतीय निशानेबाज बन गये है।वह 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज है।

अठारह साल के रुद्राक्ष ने स्वर्ण पदक मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली के दानिलो डेनिस सोल्लाजो को 17-13 से हराया।

इस साल विश्व चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए चार कोटा स्थान उपलब्ध हैं।

भारत ने हाल ही में क्रोएशिया में शॉटगन विश्व चैम्पियनशिप में पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भवनीश मेंदीरत्ता के जरिये अपना पहला कोटा अर्जित किया था।

पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में भाग ले रहे रुद्राक्ष शीर्ष दो खिलाड़ियों के फैसले के लिए नये प्रारूप में खेले गये स्वर्ण पदक मैच में एक समय 4-10 से पीछे चल रहे थे। इटली के निशानेबाज ने मैच के ज्यादातर समय अपनी बढ़त बनाये रखी लेकिन भारतीय निशानेबाज ने शानदार वापसी की।
webdunia

रुद्राक्ष ने क्वालिफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया और रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक मैच में प्रवेश करने के साथ ही ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया।

इससे पहले बीजिंग ओलंपिक (2008) के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा ने 2006 में जगरेब में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्घा में स्वर्ण पदक जीता था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बल्ले और गेंद से कमाल दिखा शाहिद अफरीदी ने जिताया था पाकिस्तान को टी-20 विश्वकप 2009