डबलिन। विश्व रग्बी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद प्रतिस्पर्धी रग्बी इस साल वापसी कर लेगी।
इयाना फालवे ने कहा कि घरेलू, प्रांत या क्लब मैचों के पहले बहाल होने की संभावना है जिसके बाद टेस्ट खेले जाएंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शुरुआत करने के लिए सबसे सही होंगे।
कोविड-19 महामारी के चलते वैश्विक रग्बी निलंबित है लेकिन फालवे ने कहा कि वह उम्मीद की किरण देख सकते हैं।
उन्होंने ‘आयरिश टाइम्स’ से कहा, ‘मुझे बहुत हैरानी होगी अगर साल के अंत तक कोई प्रतिस्पर्धी रग्बी नहीं खेली गई।’ (भाषा)