Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संभावना सेठ ने सुनाई अपनी आपबीती, बोलीं- कोरोना के डर से अस्पताल में नहीं मिली एंट्री, लगा मैं मर जाऊंगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें संभावना सेठ ने सुनाई अपनी आपबीती, बोलीं- कोरोना के डर से अस्पताल में नहीं मिली एंट्री, लगा मैं मर जाऊंगी
, गुरुवार, 7 मई 2020 (18:08 IST)
भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं संभावना सेठ की तबीयत लॉकडाउन के दौरान अचानकर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस के पति ने दी थी।

 
बताया जा रहा है कि एक रात पहले ही संभावना की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, लेकिन सुबह 5 बजे डॉक्टर ने उनको छुट्टी दे दी थी। वो घर भी आ गई थीं। लेकिन बाद में फिर से उनकी हालत खराब हो गई। दोबारा बीमार पड़ने से एक बार फिर से एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
 
इस खबर के बाद संभावना सेठ के फैंस को चिंता सताने लगी और वे उनकी सलामती की दुआएं मांगने लगे। फैंस ये भी जानना चाहते थे कि अचानक उन्हें क्या हो गया है। संभावना अब ठीक हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें उस रात क्या हुआ था। 
खबरों के अनुसार संभावना सेठ ने कहा कि मैं काफी समय खांसी की शिकायत से परेशान हूं, इसको ठीक होने में करीब 20 दिन लगे। जब मुझे कोल्ड खांसी हुई तो मैंने दवा ली लेकिन इसके बारे में किसी को बताया नहीं क्योंकि लोग इसको कोरोना समझ लेंगें। रविवार की शाम तक मेरी हालात काफी खराब हो गई थी।
 
अचानक मुझे चक्कर आने लगे मुझे सब कुछ धुंधला दिखने लगा। इसके बाद मेरे पति ने मेरा बीपी चेक किया जो काफी लो था। चक्कर के साथ अचानक मेरे कान में दर्द होने लगा और मुझे बिल्कुल आराम नहीं हो रहा था। सभी अस्पतालों ने हमें आने से मना कर दिया। लेकिन सोमवार को सुबह 4 बजे, कान का दर्द इतना असहनीय हो गया कि मैंने अस्पताल जाने का फैसला लिया। 
 
webdunia
संभावना ने कहा, हमारे लिए सबसे बड़ा सदमा था कि कोई भी अस्पताल मुझे एडमिट करने के लिए तैयार नहीं था। हम लगभग सात अस्पताल गए और हर बार हम एंट्री गेट से ही बाहर आ गए। इसके बाद जब मुझे अस्पताल में एंट्री मिली थी तो उनको डर था कि कह मुझे कोरोना तो नहीं, एक अस्पताल ने मेरा तापमान जांचने के बाद मुझे लिया।
 
मुझे कहा कि मुझे एक ENT specialist से परामर्श करने की आवश्यकता है, जो उनके अस्पताल में उपलब्ध नहीं थे। हम फिर से घर के लिए रवाना हो गए और मैं लगभग एक घंटे के लिए सो गई। लेकिन मैं जब उठी तो मैं और भी अधिक दर्द, चिंता और घबराहट में थी। मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं, कई डॉक्टरों ने वीडियो पर सजेस्ट किया। लेकिन मुझे अपने मन की शांति के लिए फिजिकली चैक कराने की जरुरत थी।
 
उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह डॉक्टर से मिली और उन्हें भगवान ने भेजा था। उन्होंने मुझे 15 मिनट में अस्पताल पहुंचने के लिए कहा मैं पहुंची। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे कान में इंफेक्शन हुआ है जिसकी वजह से ये सब हो रहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे एक्सपीरियंस ने मुझे सिखाया कि शायद हम कोरोना वायरस से बाद में मरेंगे और बाकी सीरियस हेल्थ इश्यू से पहले। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं भगवान से दुआ करती हूं कि इस वक्त किसी की भी तबीयत न बिगड़े, क्योंकि बाहर हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। आप और ज्यादा खराब तब महसूस करेंगे जब कोई भी हॉस्पिटल आपकी मदद करने की स्थिति में नहीं होगा। जब हम एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भाग रहे थे मुझे लग रहा था कि मुझे एनजाइटी अटैक आएगा। मुझे लगा आज मुझे कुछ हो जाएगा।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस : संकट की घड़ी में आगे आए विवेक ओबेरॉय, 5000 मजदूरों को दी आर्थिक सहायता