Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब फुटबॉल खेलने के लिए रूस की जंग शुरू, FIFA और UEFA के खिलाफ की अपील दर्ज

हमें फॉलो करें अब फुटबॉल खेलने के लिए रूस की जंग शुरू, FIFA और UEFA के खिलाफ की अपील दर्ज
, बुधवार, 9 मार्च 2022 (17:25 IST)
लुसाने:रूसी फुटबाल संघ (एफयूआर) ने यूक्रेन पर हमले के कारण रूसी राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों और क्लबों को फीफा और यूईएफए की सभी प्रतियोगिताओं से निलंबित करने के फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) में अपील दायर की है।

उल्लेखनीय है कि फीफा और यूईएफए ने 28 फरवरी को संयुक्त रूप से अगले नोटिस तक रूसी फुटबॉल टीमों और क्लबों को अपनी सभी प्रतियोगिताओं से बैन करने का फैसला किया था।

एफयूआर ने इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) के खिलाफ दायर अपील में यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए), पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन, स्वीडिश फुटबॉल एसोसिएशन, चेक फुटबॉल एसोसिएशन, फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ मोंटेनेग्रो और माल्टा फुटबॉल एसोसिएशन का भी जिक्र किया है।
webdunia

वहीं यूईएफए के खिलाफ दायर अपील में हेलेनिक फुटबॉल फेडरेशन, बेलारूस फुटबॉल फेडरेशन, डेनिश फुटबॉल एसोसिएशन, लक्जमबर्ग फुटबॉल एसोसिएशन, ऑस्ट्रियन फुटबॉल एसोसिएशन, माल्टा फुटबॉल एसोसिएशन, पुर्तगाली फुटबॉल फेडरेशन, इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन, स्पेनिश फुटबॉल एसोसिएशन, आयरिश फुटबॉल एसोसिएशन और फ्रेंच फुटबॉल एसोसिएशन को भी नामित किया गया है।

रूसी फुटबाल संघ ने अपनी अपीलों में सीएएस से इन फैसलों को रद्द करने और फीफा और यूईएफए प्रतियोगिताओं में सभी रूसी टीमों और फुटबॉल क्लबों की भागीदारी को बहाल करने का अनुरोध किया है।
webdunia

इसके मद्देनजर सीएएस न्यायालय कार्यालय ने दो अलग-अलग मध्यस्थता प्रक्रियाएं शुरू की हैं और खेल-संबंधी मध्यस्थता संहिता (सीएएस प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने वाले मध्यस्थता नियम) के अनुसार एफयूआर के चुनौती वाले निर्णयों के क्रियान्वयन पर रोक लगाने के लिए और प्रत्येक मध्यस्थता प्रक्रिया के संगठन और योजना के अनुसार हल तलाशा ढूंढा रहा है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के बाद भी इस कारण गेंद को लार से नहीं चमका पाएंगे गेंदबाज, पढ़िए बदले गए सारे नियम