Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइना मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में, साई प्रणीत और श्रीकांत हारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें साइना मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में, साई प्रणीत और श्रीकांत हारे
, बुधवार, 8 जनवरी 2020 (16:49 IST)
कुआलालंपुर। स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने बुधवार को बेल्जियम की लियाने टेन के खिलाफ आसान जीत के साथ मलेशिया मास्टर्स के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी. साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। 
 
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने बेल्जियम की खिलाड़ी को सिर्फ 36 मिनट में 21-15, 21-17 से हराया। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने-सामने थीं। पिछले साल इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने के बाद से साइना खराब फॉर्म से जूझ रही थी और कई टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही बाहर हो गईं। 
 
इससे पहले प्रणीत को इस सुपर 500 टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके के खिलाफ 11-21, 15-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। श्रीकांत को दूसरे वरीय चीनी ताईपे के चाउ टिएन चेन के खिलाफ सिर्फ 30 मिनट में 17-21, 5-21 से हार का सामना करना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC Test ranking में विराट कोहली ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा, रहाणे और पुजारा खिसके