Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोम मास्टर्स चैंपियन सानिया शीर्ष पर, बोपन्ना और पेस बढ़े

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sania Mirza
नई दिल्ली , सोमवार, 16 मई 2016 (18:59 IST)
नई दिल्ली। रोम मास्टर्स टूर्नामेंट में महिला युगल खिताब जीतने वाले स्टार टेनिस खिलाड़ी  सानिया मिर्जा सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए विश्व रैंकिंग में अपने शीर्ष स्थान पर मजबूती के  साथ बनी हुई हैं जबकि रियो ओलंपिक में रिकॉर्ड 7वीं बार भारत की ओर से उतरने का सपना  देख रहे अनुभवी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को भी एटीपी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
सानिया ने अपनी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ रविवार को ही रोम में  महिला युगल का खिताब जीता था। दोनों खिलाड़ी 12,360 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं। 
 
पुरुष युगल में भारतीय खिलाड़ी बोपन्ना एटीपी रैंकिंग में 2 स्थान के फायदे के साथ 11वें नंबर  पर पहुंच गए हैं, वहीं गत सप्ताह चैलेंजर्स खिताब जीतने वाले लिएंडर पेस की रैंकिंग में  लगातार सुधार जारी है और वे 4 स्थान के फायदे के साथ अब 50वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 
 
रियो ओलंपिक में भारतीय उम्मीद समझे जा रहे पेस के लिए रैंकिंग में सुधार काफी अहम है,  वहीं युगल में अन्य भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति को भी 3 स्थान का फायदा हुआ है और वे  अब 166वीं रैंकिंग पर हैं।
 
हालांकि पुरुष एकल में यूकी भांबरी और साकेत मिनैनी की रैंकिंग में गिरावट आई है। यूकी 12  स्थान गिरकर 144वें नंबर पर और साकेत 6 स्थान के नुकसान के साथ 147वें नंबर पर  खिसक गए हैं, लेकिन रामकुमार रामनाथन ने रैंकिग में 41 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाई  है और वे 199वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अनुभवी भारतीय खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन 3 स्थान  उठकर 313वें नंबर पर हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेतेश्वर पुजारा सिखाएंगे पूर्वोत्तर के युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर