Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टेनिस रैंकिंग में असाधारण उपलब्धि पर सानिया मिर्जा बोलीं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें टेनिस रैंकिंग में असाधारण उपलब्धि पर सानिया मिर्जा बोलीं...
, गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (17:58 IST)
हैदराबाद। महिला युगल रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के तौर पर लगातार 80 हफ्तों की असाधारण उपलब्धि हासिल करने के बाद भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने गुरुवार को कहा कि मार्टिना नवरातिलोवा, कारा ब्लैक और लिजेल हुबेर सरीखी महान खिलाड़ियों के साथ रखा जाना काफी संतोषजनक है, जो शीर्ष पर काफी लंबे समय तक बनी रही थीं।
सानिया ने कहा, मेरे लिए, यह अविश्वसनीय सफर रहा है, जो स्वप्न की तरह है। मुझे हमेशा लगा है कि किसी भी गतिविधि के क्षेत्र में शिखर पर पहुंचना हमेशा ही उपलब्धि होती है, लेकिन लंबे समय तक इस पर कायम रहना, शीर्ष पर पहली बार पहुंचने से कहीं ज्यादा मुश्किल होता है। 
 
उन्होंने कहा, महिला वर्ग में केवल तीन महान खिलाड़ी नवरातिलोवा, ब्लैक और हुबेर ही महिला युगल टेनिस इतिहास में लगातार लंबे समय तक शीर्ष पर रही हैं जिससे यह उपलब्धि मेरे लिए और भी संतोषजनक है। वह चार्ल्सटन में अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ वोल्वो कार ओपन में खिताब जीतने के बाद पिछले सत्र में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज होने वाली पहली भारतीय महिला बन गई थीं।
 
महान टेनिस खिलाड़ी नवरातिलोवा लगातार 181 हफ्तों तक नंबर एक पर बनी रही थीं, जबकि उनके बाद कारा ब्लैक 145 हफ्तों और लिजेल हुबेर 134 हफ्तों तक शिखर पर रहीं थीं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए दिया 243 रनों का लक्ष्य